साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की नई फिल्म ‘Good Bad Ugly’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त एंट्री मारी है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर ने पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।
इसी दिन रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ भी बड़े पर्दे पर उतरी, लेकिन कमाई के मामले में ‘Good Bad Ugly’ ने उसे काफी पीछे छोड़ दिया। पहले दिन के आंकड़े बताते हैं कि अजित कुमार की फिल्म ने ‘जाट’ से करीब तीन गुना ज्यादा कमाई की है।
53 साल के अजित कुमार का स्टार पावर एक बार फिर देखने को मिला, जहां उनके एक्शन, स्टाइल और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को थिएटर की सीट से हिलने नहीं दिया। फिल्म को खासकर सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और साउथ इंडिया में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है।
क्रिटिक्स की मानें तो ‘Good Bad Ugly’ न सिर्फ कमाई कर रही है, बल्कि कंटेंट के मामले में भी दर्शकों को बांधे रख रही है। वहीं ‘जाट’, जो सनी देओल के देसी अंदाज़ और दमदार डायलॉग्स पर टिकी थी, दर्शकों को वैसा इम्पैक्ट देने में नाकाम रही।
अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड में दोनों फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहता है, लेकिन फिलहाल तो बॉक्स ऑफिस की बाज़ी अजित कुमार के नाम जा चुकी है।