जयपुर के जोथवाड़ा इलाके में बुधवार दोपहर एक कमर्शियल ऑफिस में ए.सी. फटने से भीषण आग लग गई। हादसे में 9 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका अचानक हुआ, जिससे ऑफिस में अफरा-तफरी मच गई। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे ऑफिस में रखा फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग को सूचना मिलते ही कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती जांच में ए.सी. में तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है। अधिकारियों ने कमर्शियल इमारतों में सुरक्षा मानकों की जांच के निर्देश भी जारी किए हैं।