जयपुर में कोचिंग संस्थान ‘एक पहल इंडिया’ छात्रों नि:शुल्क कोचिंग दे रहा है, जिससे बच्चे अपने भविष्य के सपनों को साकार कर रहे हैं.
जयपुर.प्रदेश में सिविल सर्विसेज और दूसरी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हजारों छात्रों के लिए आर्थिक तंगी एक बड़ी बाधा बनती है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ‘एक पहल इंडिया’ ने आईएएस, आरएएस और अन्य प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सुविधा शुरू की है. ये संस्थान गरीब और मेधावी छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराती है. यहां छात्रों को न केवल सिलेबस पर, बल्कि पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, आंसर राइटिंग और इंटरव्यू तैयारी पर भी ध्यान दिया जाता है. कई आईएएस, आईपीएस और बड़े कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने वाले शिक्षक भी यहां क्लासेस देते हैं. खास बात ये है ये संस्थान पूरी तरह क्राउड फंडिंग पर निर्भर है, जिसके दम पर वो अपने अधूरे सपनों की पूरी कहानी गढ़ रहे हैं.
जयपुर में एक ऐसा कोचिंग संस्थान भी है जहां छात्र नि:शुल्क कोचिंग ले रहे हैं और अपने भविष्य के सपनों को साकार कर रहे हैं. इस संस्थान को संचालित कर रहे हैं शिक्षक देव अमित. उन्होंने अपने संस्थान की टैगलाइन दी है ‘अधूरे सपनों की पूरी कहानी’. ईटीवी भारत से बातचीत में देव अमित ने बताया कि 2018 तक वो भी प्राइवेट कोचिंग में पढ़ाते थे. लेकिन जब उन्होंने प्राइवेट कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों के आत्महत्या के मामलों को सुना, तो इसका दोषी खुद जैसे टीचर्स को मानते हुए अपने साथियों से नि:शुल्क शिक्षा देने की बात की. लेकिन कोई भी इसके लिए तैयार नहीं हुआ. ऐसे में उन्होंने अकेले ही पहल करते हुए नि:शुल्क शिक्षा देने की शुरुआत की और जो बच्चे फीस देने में सक्षम नहीं है, उनके अधूरे सपनों को पूरा करने में जुट गए.
600 बच्चों से की थी शुरुआत अब 3000 बच्चे पढ़ रहे :देव अमित ने बताया कि उन्होंने 600 बच्चों से शुरुआत की थी और आज 3000 बच्चे उनके पास पढ़ रहे हैं. इनमें भर्ती परीक्षा में सैकड़ों बच्चे सरकारी नौकरी प्राप्त कर अपनी मंजिल प्राप्त कर चुके हैं. कोई रेलवे, कोई जेईएन कोई शिक्षक के पद पर लग चुका है. अमित ने बताया कि लेकिन इस बार आईएएस और आरएएस में भी कई स्टूडेंट को सफलता मिली है. प्रदीप बुढ़वाल ने आईएएस का इंटरव्यू दिया है, जबकि चार बच्चे आरएएस का इंटरव्यू देंगे. वहीं 33 बच्चों ने आरएएस की प्रारंभिक परीक्षा को पास किया है. खास बात ये है कि जो बच्चे सरकारी पदों पर लगा चुके हैं, वहीं अब यहां आवश्यकता पड़ने पर मदद कर देते हैं.

कोचिंग में आईएएस और आईपीएस के अनुभवी शिक्षक :‘एक पहल इंडिया’ के कोचिंग सत्र में प्रदेश के कई प्रतिष्ठित आईएएस, आईपीएस अधिकारी और अनुभवी शिक्षकों की ओर से नि:शुल्क कक्षाएं ली जा रही हैं. ये शिक्षक अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करते हुए छात्रों को परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. इनमें आईएएस नीरज के पवन, राकेश कुमार जायसवाल, नथमल डिडेल, अविचल चतुर्वेदी, मयूर दीक्षित, सृष्टि जयंत, अरविंद कुमार, महेंद्र सोनी, टीना डाबी, रेनू राज, गौरव अग्रवाल, मृदुल कच्छावाहा, सीमा हिंगोनिया जैसे नाम शामिल हैं.