पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है. BLA के अनुसार, 182 यात्रियों को बंधक बनाया गया है और दावा किया जा रहा है कि अब तक 20 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं. साथ ही एक ड्रोन को भी मार गिराया है. ट्रेन को हाईजैक करने के बाद बीएलए ने जारी किए अपने बयान में शहबाज सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाक आर्मी उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वह सभी बंधकों को मार देंगे.
बीएलए ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि एयर स्ट्राइक तुरंत नहीं रुकी तो अगले एक घंटे के अंदर सभी बंधकों को मार दिया जाएगा. हालांकि, इस घटना पर पाक सेना-पुलिस की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है. जानकारी के अनुसार, बीएलए का मुकाबला करने के लिए पाक सेना एयर स्ट्राइक की तैयारी कर रही है और एयर एसेट तैनात किए गए हैं. इस ट्रेन हाईजैक से जुड़े सभी अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:
7:43 PM (5 मिनट पहले)
‘टूटने की कगार पर है पाकिस्तान’, बोले जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद
बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, ‘पाकिस्तान की सेना और सरकार ने बलूचिस्तान पर नियंत्रण खो दिया है.’ एसपी वैद ने पाकिस्तान के मौलाना फजलुर रहमान के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बलूचिस्तान के 6-7 जिले पूरी तरह से आतंकियों के कब्जे में हैं, जहां पाकिस्तानी सेना या सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है. ऐसे में यह सब होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. पाकिस्तान टूटने की कगार पर है.
7:40 PM (8 मिनट पहले)
ट्रेन पर मौजूद पाकिस्तानी सेना की 33वीं डिविजन के सैनिक
जाफर एक्सप्रेस में पाकिस्तानी सेना की 33वीं डिविजन के जवानों के मौजूद होने की खबर सामने आई है. अब तक बीएलए ने कुल 20 पाक सैनिकों की हत्या कर दी है. इस घटना पर पाक सेना-पुलिस की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.
7:33 PM (14 मिनट पहले)
BLA ने ट्रेन पर सवार 20 पाक सैनिकों को मारा
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, बीएलए ने ट्रेन पर सवार 20 सैनिकों को मार दिया है. बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ हो रहे हवाई हमले नहीं रुके तो अगले एक घंटे के भीतर वो सभी बंधकों को मार देंगे. दरअसल कुछ देर पहले बीएलए ने एक ड्रोन को मार गिराया है.
7:18 PM (30 मिनट पहले)
जाफर एक्सप्रेस में छह घंटे से बंधक बने हैं 182 यात्री
बलूचिस्तान में बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. ट्रेन पर सवार 182 यात्रियों को बीएलए ने पिछले छह घंटे से बंधक बना रखा है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने चेतावनी दी है कि अगर पाक आर्मी उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वह सभी बंधकों को मार देंगे.