रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वे आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Rohit Sharma Six Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में हिटमैन रोहित शर्मा ने जैसे ही एक सिक्स लगाया, वे क्रिस गेल से आगे निकल गए। ये कीर्तिमान रोहित शर्मा ने उस वक्त बनाया, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी।
आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
आईसीसी वनडे इवेंट में अब रोहित शर्मा सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अभी तक इस कुर्सी पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का कब्जा था, लेकिन रोहित उनसे आगे निकल गए हैं। जब आईसीसी वनडे इवेंट की बात होती है तो उसमें वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को शामिल किया जाता है, क्योंकि दोनों ही टूर्नामेंट 50 ओवर के होते हैं। रोहित शर्मा ने अब आईसीसी वनडे इवेंट में 65 सिक्स पूरे कर लिए हैं। वहीं क्रिस गेल 64 सिक्स के साथ दूसरे नंबर पर कब्जा बनाए हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया बना सकी केवल 264 रन
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम बिना 50 ओवर खेले ही आउट हो गई। इसके बाद जब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज क्रीज पर आए तो रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर जहां एक ओर चौका लगाया, वहीं दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर नाथन ऐलिस के ओवर में दनदनाता हुआ सिक्स जड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्टीव स्मिथ और ऐलेक्स कैरी ने खेली अच्छी पारियां
इससे पहले जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब कप्तान स्टीव स्मिथ और ऐलेक्स कैरी को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। स्टीव स्मिथ ने 96 बॉल पर जहां एक ओर 73 रनों की पारी खेली, वहीं ऐलेक्स कैरी ने भी 57 बॉल पर बेशकीमती 61 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। बाकी कोई भी बल्लेबाज 50 का स्कोर पार नहीं कर पाया। इसकी वजह भारतीय गेंदबाज रहे, जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी ने जहां एक ओर 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो दा विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक एक विकेट मिला। कुलदीप यादव अकेले ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्हें कोई विकेट नहीं मिला।