MLA Son Suicide: सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान से मुलाकात की

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान से मुलाकात की और उनके बेटे के निधन पर दुख जाहिर किया. इस दौरान शकील अहमद खान को रोते देख पप्पू यादव भी भावुक हो गए और रोने लगे. शकील अहमद खान ने पप्पू यादव से कहा कि उनका बेटा बहुत अच्छा कर रहा था और बहुत समझदार भी था. इस दौरान कांग्रेस विधायक ने रोते हुए कहा कि अगर बाहर कुत्ता भी मर जाए तो उसे लगता था कैसे-क्यों मर गया. इस पर सांसद पप्पू यादव ने उनका हौसला बढ़ाया. बता दें कि शकील अहमद खान के इकलौते बेटे 17 वर्षीय अयान खान ने 2 फरवरी की रात आत्महत्या कर ली थी. वो अपने कमरे में अकेला सोया था. तीन फरवरी की सुबह जब वो नहीं उठा तो परिजन देखने के लिए गए तो पता चला कि वो फांसी पर लटका हुआ था. वो 12वीं का छात्र था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!