इंदौर :मोबाइल फोन नहीं मिलने पर बच्चे ने की आत्महत्या मां मंगलसूत्र गिरवी रखके दिलाने वाली थी

इंदौर में मोबाइल की जिद में 16 साल के लड़के ने जहर पीकर सुसाइड कर लिया। मां ने उसे पिता की सैलरी आने पर नया मोबाइल दिलाने की बात कही थी। लेकिन वह जिद करने लगा। इस पर मां ने कहा कि वह मंगलसूत्र गिरवी रखकर दिला देगी, लेकिन वह नहीं माना और जहर पी लिया।घटना रविवार की है। सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया। मामला आज सामने आया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि छात्र को ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी।इंदौर के आदर्श इंदिरा नगर के रहने वाले 9वीं के छात्र प्रिंस ने सुसाइड किया है। छत्रीपुरा पुलिस के मुताबिक जहर पीने के बाद प्रिंस को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिवार ने बताया कि अस्पताल में प्रिंस बातचीत कर रहा था। तब उसने कहा था कि डराने के लिए जहर ऐसा किया।

ट्रेन में चोरी हो गया था प्रिंस का मोबाइल

परिवार के लोगों ने बताया कि प्रिंस अपने माता-पिता के साथ बिहार के नारायणपुर गांव गया था। यहां से 25 जनवरी को वापस आ रहा था। इसी दौरान पटना के पास ट्रेन में उसका मोबाइल चोरी हो गया। प्रिंस मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलता था। वह अपनी मां सुधा से नया मोबाइल दिलाने का कहता रहता था। मां ने पिता की सैलरी आने पर दिलाने की बात कही थी।

रविवार को प्रिंस मोबाइल के लिए मां से जिद करने लगा। उसका कहना था कि अगर मोबाइल नहीं मिलेगा तो वह अपनी जान दे देगा। मां ने समझाया कि रात हो गई है, सोमवार को मंगलसूत्र गिरवी रखकर नया मोबाइल दिला देगी। लेकिन प्रिंस का कहना था कि सुबह वह स्कूल जाएगा। उसे अभी मोबाइल चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!