भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के आगाज हो चुका है। मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे हैं। भारतीय टीम इस मुकाबले में हावी नजर आ रही है। यहां हम आपको तस्वीरों के जरिए इस महासंग्राम के कुछ खास पलों की जानकारी दे रहे हैं….पाकिस्तान को पारी के 10वें ओवर में दूसरा झटका लगा। अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट पर इमाम उल हक को रन आउट किया। इमाम 26 गेंद में 10 रन बना सके। पाकिस्तान को लगातार दूसरे ओवर में झटका लगा है। इससे पहले नौवें ओवर में हार्दिक ने बाबर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया था। वह 23 रन बना सके थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच शुरू होने से पहले आईसीसी के साल 2024 के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार भी शामिल है। बुमराह को इन दोनों पुरस्कारों के अलावा 2024 के लिए पुरुष टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों में जगह बनाने के लिए ‘टीम कैप (टोपी)’ भी सौंपी गई।