ब्यावर जिले में मोबाइल देकर 4-5 नाबालिग लड़कियों से रेप का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद सर्व समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। माहौल गरमाया तो पुलिस ने 4 और थानों से फोर्स मौके पर बुलाई।
डीएसपी ने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तब लोग शांत हुए। घटना को लेकर पुलिस ने अब तक 3 मामले दर्ज किए हैं और समुदाय विशेष के 7 युवकों को हिरासत में लिया है। मामला बिजयनगर थाना इलाके का है।
3 मुकदमे दर्ज किए, 7 आरोपियों को हिरासत में लिया थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया- फिलहाल 4-5 नाबालिग सामने आईं है। रविवार को उन्होंने शिकायत देते हुए बताया कि कुछ युवकों ने उनको मोबाइल दिए। इसके बाद दबाव बनाकर देह शोषण किया। इस पर तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
स्थानीय निवासियों ने बताया- लड़कियां प्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं। समुदाय विशेष के युवकों ने बहला-फुसला कर मोबाइल दे दिए और उनके साथ रेप किया। मामले को लेकर सर्व समाज ने प्रदर्शन किया। मसूदा DSP सज्जनसिंह ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।