शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 17 फरवरी को उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती दिखाई। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 75,294 से 702 अंकों की रिकवरी करते हुए 75,996 के स्तर पर 57 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
निफ्टी ने भी 22,725 के निचले स्तर से 234 अंकों की रिकवरी की और 22,959 के स्तर पर 30 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। हालांकि, BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली, जो 254 अंक लुढ़ककर 45,156 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त, हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में बढ़त और 10 में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में 34 ने तेजी और 16 ने नुकसान झेला।
सेक्टोरल इंडेक्स में NSE हेल्थकेयर सेक्टर ने 1.31% की सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की, जिससे इस सेक्टर के निवेशकों को अच्छा लाभ मिला।