महाकुंभ- मेला क्षेत्र में फिर आगलगी: एक महीने में आग की पांचवीं घटना; आज भी जबरदस्त भीड़, 92 लाख ने स्नान किया

प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में एक बार फिर आग लग गई है। सेक्टर-8 में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है।

महाकुंभ में एक महीने में पांचवीं बार लगी आग…

  • 19 जनवरीः सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी, हादसे में 180 कॉटेज जल गए।
  • 30 जनवरी: सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे।
  • 7 फरवरी: सेक्टर-18 में आग लगी थी। हादसा शंकराचार्य मार्ग पर हुआ था, जिसमें 22 पंडाल जल गए।
  • 15 फरवरी: सेक्टर 18-19 में आग लगी। इसे बुझा लिया गया है।
  • 17 फरवरी: सेक्टर-8 में आग लगी। इस पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!