विकी कौशल की ‘छावा’ की कमाई ने ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ डाला!

Vicky Kaushal की Chhaava ने तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म को सबसे ज़्यादा फायदा महाराष्ट्र से मिल रहा है.

Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा रखा है. फिल्म की रिलीज़ से पहले ट्रेड रिपोर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि इसे 18 से 20 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग मिलेगी. मगर 14 फरवरी को फिल्म सिनेमाघरों में उतरी और पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग दर्ज कर ली. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘छावा’ ने दूसरे दिन 39.30 करोड़ रुपये की कमाई की. उसके बाद फिल्म की कमाई ने 16 फरवरी यानी पहले रविवार को सबसे बड़ा जम्प लिया. उस दिन फिल्म के कलेक्शन ने 49.03 करोड़ रुपये जोड़े. पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई 121.43 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

‘छावा’ को सबसे ज़्यादा फायदा महाराष्ट्र से मिल रहा है. वहां पर फिल्म को लेकर तगड़ा बज़ बना हुआ है. हालांकि रविवार आते-आते नॉर्थ इंडिया में भी फिल्म ज़ोर पकड़ने लगी. फिल्म ने सबसे ज़्यादा कमाई उसी दिन की है. फिल्म इसी तरह से कमाई जारी रखती है या नहीं, उसका पता मंडे टेस्ट में लगेगा. अगर पहले सोमवार को ‘छावा’ सही कमाई कर लेती है तो ये अगले कुछ हफ्ते थमेगी नहीं. ऊपर से 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है. उस तारीख को भी महाराष्ट्र में छुट्टी होगी और फिल्म देखने के लिए बड़ी तादाद में जनता पहुंचेगी. 

बाकी ‘छावा’ कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ पुराने वालों को भी ध्वस्त कर रही है. विकी कौशल की फिल्म ने मूवी मैक्स चेन पर Allu Arjun की Pushpa 2 को पछाड़ दिया है. ‘छावा’ ने पहले रविवार को इस चेन से 2.04 करोड़ रुपये कमाई की. वहीं ‘पुष्पा 2’ के हिन्दी वर्ज़न ने अपने पहले रविवार को यहां से 2.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ‘पुष्पा 2’ नॉर्थ में बहुत बड़ी हिट हुई थी. एक पॉइंट के बाद फिल्म तेलुगु बेल्ट की तुलना में हिन्दी बेल्ट से ज़्यादा कमाई करने लगी थी. एक डब्ड फिल्म होने के बावजूद ये अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई. 

बहरहाल ‘छावा’ की बात करें तो तो ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. हालांकि ये विवादों में भी फंसी थी. ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने रिलीज़ से पहले मेकर्स पर आरोप लगाया था कि वो खुद बड़ी संख्या में फिल्म की टिकट बुक कर रहे हैं. बाद में कोमल ने कहा कि इस खुलासे की वजह से ‘छावा’ के मेकर्स ने उन्हें फिल्म के प्रेस शो में नहीं बुलाया. फिल्म के मेकर्स ने इस पूरे मसले पर कोई कॉमेंट नहीं किया था.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!